ओला-उबर को चुनौती देने आ रहा ये सरकारी टैक्सी App, इस राज्य में जल्द होगा लॉन्च युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र सरकार अपनी खुद की ऐप आधारित टैक्सी सेवा लॉन्च करने जा रही है, जिसका उद्देश्य ओला, उबर और अन्य बड़ी प्राइवेट कंपनियों की मनमानी को समाप्त करना है। इस नई सेवा में टैक्सी के साथ-साथ ऑटो रिक्शा और बाइक टैक्सी की सुविधा भी शामिल होगी। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि यह सेवा प्राइवेट कंपनियों की तुलना में सस्ती होगी और इससे राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। सरकार ऐप के नाम पर विचार कर रही है, जिसमें ‘जय महाराष्ट्र’, ‘महा-राइड’, ‘महा-यात्री’ और ‘महा-गो’ जैसे नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। अंतिम नाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार मिलकर तय करेंगे।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
परिवहन मंत्री ने कहा कि यह ऐप महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी (MITRA) और कुछ निजी तकनीकी कंपनियों की सहायता से विकसित किया जा रहा है। ऐप की अंतिम समीक्षा 5 अगस्त को मंत्रालय में की जाएगी, जिसमें विधायक प्रवीण डेरेकर और तकनीकी विशेषज्ञ ऐप के फीचर्स का परीक्षण करेंगे। मंत्री सरनाईक ने कहा, “यह योजना महाराष्ट्र के हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी।”

सस्ती कार लोन की सुविधा भी होगी उपलब्ध
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई बैंक उन बेरोजगार युवाओं को 10% ब्याज दर पर कार लोन प्रदान करेगा, जो इस ऐप सेवा से जुड़ना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, अन्नासाहेब आर्थिक विकास महामंडल, विमुक्त जाति महामंडल, ओबीसी महामंडल और एमएसडीसी जैसी सरकारी संस्थाएं 11% ब्याज सब्सिडी भी देंगी, जिससे लोन लगभग ब्याज-मुक्त हो जाएगा। नई सेवा में बाइक टैक्सी विकल्प भी शामिल होगा। परिवहन विभाग ऐप से जुड़े नियमों और कानूनों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News