Maharashtra में सफर करना हुआ महंगा, एसटी बसों-रिक्शा और टैक्सियों के किराए में हुई बढ़ोत्तरी
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 07:44 PM (IST)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सफर करना महंगा होने जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने रोडवेज बसों के किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। नई दरें 25 जनवरी से शुरू होने वाली है।इसके साथ ही ऑटोरिक्शा-टैक्सी के किराए में वृद्धि की गई है। इनका नया किराया एक फरवरी से लागू होगा।
महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने 24 और 25 जनवरी की मध्य रात्रि से एमएसआरटीसी बस किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बृहस्पतिवार को एसटीए की बैठक में यह निर्णय लिया गया। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम देश के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवाहक (ट्रांसपोर्टर) में से एक है, जिसके पास 15,000 बसों का बेड़ा है, जिससे प्रतिदिन 55 लाख लोग यात्रा करते हैं।
टैक्सियों के मूल किराए में तीन रुपये की बढ़ोतरी
एमएमआरटीए ने मुंबई और उसके आसपास के महानगरीय क्षेत्र में एक फरवरी से ऑटोरिक्शा और काली-पीली टैक्सियों के मूल किराए में तीन रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑटोरिक्शा के लिए नया मूल किराया 23 रुपये के बजाय 26 रुपये होगा, जबकि काली-पीली टैक्सियों के लिए इसे मौजूदा 28 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि नीली और ‘सिल्वर' रंग की एसी कैब का किराया पहले 1.5 किलोमीटर के लिए मौजूदा 40 रुपये के बजाय 48 रुपये से शुरू होगा। बृहस्पतिवार को एमएमआरटीए की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई।