महाराष्ट्रः मुंबई के केईएम अस्पताल में फूटा कोरोना बम, 30 मेडिकल छात्र पाए गए संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 08:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई में नगरीय निकाय द्वारा संचालित केईएम अस्पताल में 30 मेडिकल छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि एमबीबीएस के एक छात्र को उपचार के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

अधिकारी ने बताया कि अन्य छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वे पृथक-वास में हैं। अधिकारी ने बताया कि ये एमबीबीएस कोर्स के पहले और दूसरे वर्ष के छात्र हैं और इनमें से 28 छात्र कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित छात्र मध्य मुंबई के परेल स्थित अस्पताल परिसर के छात्रावास में रह रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News