महाराष्ट्र उपचुनाव: कसबा पेठ में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत, 1995 के बाद पहली बार हारी भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कस्बा पेठ उपचुनाव में जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गढ़ पुणे की इस सीट को बरकरार रखने में विफल रही और भाजपा उम्मीदवार हेमंत रसाने को हार का सामना करना पड़ा। कस्बा पेठ सीट पर भाजपा 28 साल से जीत दर्ज करती आई थी। पुणे से मौजूदा भाजपा सांसद गिरीश बापट ने 2019 तक पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। 

धंगेकर को 73,194 वोट मिले
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के समर्थन वाले उम्मीदवार धंगेकर ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की। मतगणना के अंतिम दौर के बाद निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, धंगेकर को 73,194 वोट मिले जबकि रसाने को 62,244 वोट मिले।

कस्बा पेठ में कांग्रेस की जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल जून में राज्य सरकार बदलने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा-एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और विरोधी एमवीए के बीच यह पहली सीधी टक्कर थी।साल 1995 के बाद भाजपा को इस सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा है।  

क्या बोले रवींद्र धंगेकर?
कसबा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ने रवींद्र धंगेकर ने जीत दर्ज कर ली है। जीत के बाद रवींद्र धंगेकर ने कहा कि जिस दिन भाजपा को मेरे खिलाफ प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा 40 स्टार प्रचारकों की फौज उतारी थी और प्रचार के लिए देवेंद्र को नीचे उतरना पड़ा  तो मैंने उसी समय चुनाव जीत लिया था। उन्होंने कहा,  ‘‘यह जनता की जीत है। जिस दिन मैंने नामांकन पत्र भरा, उसी दिन कस्बा पेठ क्षेत्र की जनता ने मुझे जिताने का फैसला कर लिया था।'' कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जीत से खुशी की लहर है। 

हारने के बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया
कसबा सीट से चुनाव हारने के बाद बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रसाने ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मैं प्रत्याशी के तौर पर पिछड़ गया। कसबा के बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रसाने ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मुझे यह परिणाम स्वीकार है। 



 

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News