निर्दलीय प्रत्याशी ने EVM स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी कर रात बिताई

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 10:25 AM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र की धुले विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक अनिल गोटे ने अपने क्षेत्र में बनाए गए ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी कर रात गुजारी। उन्होंने दावा किया कि आज बृहस्पतिवार को मतगणना से पहले वोटिंग मशीनों में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए उन्होंने ऐसा किया। विधानसभा की सभी 288 सीटों और सातारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। 

ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर रात भर जागते रहे निर्दलीय प्रत्याशी
गोटे ने सुबह कहा कि वह अपने कुछ समर्थकों के साथ धुले में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर रात भर जागते रहे। उन्होंने 2014 में भाजपा की टिकट पर धुले विधानसभा सीट जीती थी लेकिन इस बार सीट बंटवारा फॉर्मूले के तहत यह सीट भाजपा ने अपनी सहयोगी शिवसेना को दी है। विपक्षी कांग्रेस, राकांपा और कुछ अन्य दलों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रणाली को लेकर संदेह जताया है और उनका आरोप है कि कुछ स्थानों पर इन मशीनों में छेड़छाड़ की गई है। राज्य में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर मोबाइल फोन जैमर लगाने के कांग्रेस के अनुरोध को इससे पहले चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News