महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मतदान के बाद आपस में भिड़े NCP और AIMIM के कार्यकर्ता

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 10:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र विधानसभा 2019 चुनाव सोमवार को संपन्न हो चुका है। नतीजों के लिए 24 अक्टूबर तक इंतजार है। सभी न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजों में एक बार फिर भाजपा और शिवसेना की सरकार बनती नजर आ रही है। महाराष्ट्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान के दौरान किसी भी हिंसा की खबर सामने नहीं आई।
PunjabKesari
लेकिन, मतदान के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की बात सामने आई है। औरंगाबाद में कट कैट गेट इलाके में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। 

पुलिस का कहना है, मतदान संपन्न होने के बाद दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। अब स्थिति नियंत्रण में है। एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए वहां गया था जब उनपर (एनसीपी कार्यकर्ताओं द्वारा) हमला किया गया। हमने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News