Maharashtra: Air India की महिला पायलट कमरे में मिली मृत, बॉयफ्रेंड से हुआ था झगड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एयर इंडिया की महिला पायलट, सृष्टि तुली की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दिल्ली के आदित्य पंडित (27) को गिरफ्तार किया है। यह घटना सोमवार सुबह अंधेरी (पूर्व) स्थित मरोल इलाके के एक किराए के आवास में हुई, जहां सृष्टि मृत पाई गईं।

जानें पूरा मामला?
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सृष्टि तुली पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव का सामना कर रही थीं और उनका उत्पीड़न आदित्य पंडित द्वारा किया गया था। पंडित अक्सर सृष्टि के घर आते-जाते थे और उनके रिश्ते में तनाव था। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात सृष्टि और पंडित के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पंडित दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उस दौरान सृष्टि ने उन्हें फोन किया और आत्महत्या करने की बात कही।

पंडित जब वापस लौटे तो सृष्टि का घर बंद था। उन्होंने दरवाजा खोलवाया और सृष्टि को बेहोश पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आदित्य पंडित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि की मौत आत्महत्या के कारण हुई। पुलिस ने सृष्टि का फोन फॉरेंसिक लैब भेज दिया है, ताकि आरोपी के साथ उनकी बातचीत का विश्लेषण किया जा सके। साथ ही, पुलिस उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों से बयान लेने की तैयारी कर रही है।

इस घटना से गहरे सदमे में परिवार 
सृष्टि तुली का परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। उनके रिश्तेदार विवेक कुमार ने बताया कि सृष्टि गोरखपुर की पहली महिला पायलट थीं और उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया था। उनके अंतिम संस्कार के दौरान गोरखपुर में सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News