महाराष्ट्रः कॉलेज टूर पर गए 8 छात्रों की समंदर में डूबने से मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 04:27 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में वायरी तट के पास 8 कॉलेज छात्र आज समुद्र में डूब गए।  ये दर्दनाक हादसा शनिवार को सुबह तकरीबन 11 बजे हुअा, जिससे पूरे वायरी बीच पर शाैक का माहौल हाे गया। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र कर्नाटक के बेलगाव शहर के मराठा इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। कुल 60 छात्रों का ये ग्रुप स्टडी टूर के लिए गया था। शनिवार के दिन ये छात्र सिंधदुर्ग दर्शन के लिए रुके थे। जोश में आकर कुछ छात्र वायरी समुद्र बीच पर पानी में उतरे और देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए। 

समुद्र उफान पर था, जिसका अंदाजा छात्रों को नहीं लगा और ये हादसा हाे गया। छात्रों के साथ आए मराठा कॉलेज की महिला टीचर्स को जब इस घटना के बारे में पता चला तो सदमे से वो बेहोश हो गईं। अपने साथियों को डूबता देख समुद्र के किनारे खड़े बाकी छात्रों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया तब स्थानीय मछुआरों ने अपनी जान जोखिम में 3 को बचाया, जिसमें दो छात्र और एक प्रोफेसर हैं। स्थानीय मछुआरों ने 11 छात्रों को समुद्र से निकला। इनमें से 8 के शव पोस्टमार्टम के लिए सिंधदुर्ग शहर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है और 3 छात्राें की हालत गंभीर बताई गई है।

 

 


 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News