महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में जमकर हुई तोड़फोड़, एसी कोच के शीशे तोड़े, महिला गंभीर रुप से घायल
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 05:38 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_37_341114442gam.jpg)
नेशनल डेस्क: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का भारी तांता देखा जा रहा है, जिससे यात्री यात्रा के दौरान परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन परेशानियों से जुड़ा एक भयावह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जयनगर से दिल्ली वाया प्रयागराज जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच का कांच तोड़ा जा रहा है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि जब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन मधुबनी स्टेशन पर पहुंची, तो यात्रियों की भारी भीड़ पहले से प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। ट्रेन के दरवाजे बंद थे और यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में परेशानी हो रही थी। इस कारण गुस्साए यात्रियों ने एसी कोच के कांच तोड़ दिए, जिससे कोच में सफर कर रही एक महिला को गर्दन पर चोट आ गई। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि ट्रेन का एसी कोच खचाखच भरा हुआ था और लोग दरवाजे बंद होने से परेशान थे। महिलाओं और बच्चों के लिए यह एक भयावह स्थिति बन गई थी।
In the Swatantrata Senani Express going from Jaynagar to Delhi via Prayagraj, A crowd of passengers going to Maha Kumbh broke the bogies of the AC coach of Indian Railways:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 11, 2025
pic.twitter.com/Lu64Cliput
क्यों हुआ तोड़फोड़?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्री अंदर चढ़ने के लिए उतावले थे, क्योंकि कुंभ मेले में भारी भीड़ का सामना कर रहे थे। ट्रेन में जगह नहीं थी और जब दरवाजे बंद थे तो परेशान यात्री बाहर से ट्रेन के कांच पर लात मारकर उन्हें तोड़ने की कोशिश करते हैं। यह स्थिति तब और बढ़ जाती है, जब ट्रेन का कांच टूटकर एक महिला यात्री पर गिरता है और महिला को गर्दन पर चोट लग जाती है। महिला गुस्से में बाहर खड़े लोगों पर भड़क जाती है, लेकिन परिवार के लोग उसे शांत कराते हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूजर्स ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा, "इस वक्त हर जगह तोड़फोड़ हो रही है, सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।" एक अन्य यूजर ने कहा, "वीडियो में इन लोगों की पहचान कर उनसे नुकसान की भरपाई करानी चाहिए।" इस घटना से लोगों में चिंता बढ़ गई है कि अगर ऐसे ही तोड़फोड़ और हिंसा जारी रही तो यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठ सकता है।
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ और प्रशासन की चुनौती
कुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस बार शाही स्नान के समय खासतौर पर भारी भीड़ जुटी है। ऐसे में ट्रेनों और सड़कों पर यात्रीगण को अत्यधिक परेशानी हो रही है। यह हालात प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गए हैं। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यातायात को अब सुचारू रूप से चलाने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन यह घटना उस व्यवस्था की पोल खोलती है जो यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर असर डाल सकती है।
क्या हो सकता है समाधान?
इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन को जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने होंगे। ट्रेनों के दरवाजों को बंद रखने के बजाय, यात्रियों के लिए एक बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही, शाही स्नान के समय भीड़ के प्रबंधन के लिए पुलिस और रेलवे प्रशासन को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। यदि ऐसी घटनाएं बढ़ती हैं तो यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ सकते हैं।