Ram Navami पर अयोध्या में लगेगा 'महाकुंभ', जानिए कितने श्रद्धालुओं का उमड़ेगा सैलाब!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अयोध्या में 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी के अवसर पर विशाल श्रद्धालु जमावड़े की संभावना है और इस दिन लगभग 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर अयोध्या के मंदिरों और पूरे शहर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शहर में विशेष द्वार बनाए जा रहे हैं और दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए महाकुंभ के दौरान अपनाई गई व्यवस्थाओं को लागू किया जाएगा।
अयोध्या प्रशासन द्वारा की गई खास तैयारियां
अयोध्या प्रशासन ने इस बड़ी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए खास तैयारियां की हैं। शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर 'होल्डिंग एरिया' बनाए जाएंगे ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें। श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी मार्गों पर श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए शेड लगाए जाएंगे और श्रद्धालुओं के चलने के लिए मैटिंग भी बिछाई जाएगी। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि श्रद्धालु किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करें।
भगवान श्री रामलला का किया जाएगा अभिषेक
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार 6 अप्रैल को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक भगवान श्री रामलला का अभिषेक किया जाएगा और ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें श्रीरामलला के मस्तक पर तिलक करेंगी। इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर पर लाखों श्रद्धालु अयोध्या में एकत्रित होंगे और भगवान श्रीराम के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।