Maha Kumbh 2025: ढोल-नगाड़ों के साथ निकली साधु-संतों की शोभायात्रा, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क. महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती का नगर प्रवेश बेहद शानदार रहा। ढोल-नगाड़ों की गूंज, नागा साधुओं का साथ और हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस पल को यादगार बना दिया। 144 साल बाद आया यह महाकुंभ हर किसी के लिए अनमोल है। शोभायात्रा में भारतीय साधु-संतों के साथ-साथ विदेशों से आए महात्मा भी शामिल हुए।

PunjabKesari

भव्य शोभायात्रा निकली

महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती ने अपने अखाड़े तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा केपी कॉलेज ग्राउंड से शुरू हुई। यात्रा में ढोल-नगाड़े, ताशे और बैंड-बाजों की गूंज ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। निरंजनी अखाड़े के दस हजार से अधिक नागा साधु इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने पहुंचे। साधु-संतों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु भी इस दृश्य को देखने उमड़ पड़े।

PunjabKesari

विदेशी महात्माओं की मौजूदगी

इसमें भारतीय साधु-संतों के साथ-साथ विदेशों से आए महात्माओं ने भी भाग लिया। इन विदेशी महात्माओं ने भारत की आध्यात्मिक महिमा को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया।

PunjabKesari

महाकुंभ का महत्व

महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती ने महाकुंभ को भारत की महान संस्कृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है, जो ऐतिहासिक और आध्यात्मिक मेला है। इस मेले में दुनियाभर के उद्योगपति, राजनेता और आध्यात्मिक महापुरुष शामिल हो रहे हैं। महाकुंभ भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता का ऐसा प्रतीक है, जिसका अनुभव दुनिया में कहीं और नहीं किया जा सकता। यहां गंगा आरती, पवित्र स्नान और अन्न दान का महत्व बताया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि इस शुभ अवसर पर जरूर आएं और इसका लाभ उठाएं।

PunjabKesari

इस यात्रा में केवल साधु-संत और नागा साधु ही नहीं, बल्कि हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट के वकील, उद्योगपति, व्यापारी और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के लोग भी शामिल हुए। निरंजनी अखाड़े के नेतृत्व में यह शोभायात्रा निकाली गई।

महाकुंभ का संदेश

महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह जीवन को नई दिशा देने वाला अद्भुत अवसर है। यहां शिक्षा और अनुभव मिलता है। वह जीवनभर के लिए प्रेरणा देता है। महाकुंभ भारत की महान संस्कृति और आध्यात्मिकता का ऐसा उदाहरण है, जिसे हर व्यक्ति को जीवन में एक बार जरूर अनुभव करना चाहिए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News