कुपवाडा मुठभेड़ : सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 04:19 PM (IST)

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में उस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के गुरूवार को आदेश दिए गए जिसमें सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक ‘आतंकवादी’ के मारे जाने का दावा किया जबकि स्थानीय लोगों ने मुठभेड़ को ‘फर्जी’ बताया। शहिद बशीर मीर के मारे जाने के दो दिन बाद विलगाम गांव में प्रदर्शनों के बाद जांच के आदेश दिए गए। कुपवाड़ा के उपायुक्त खालिद जहांगीर ने कहा कि शाहिद बशीर मीर की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि मीर किसी भी विध्वंसक गतिविधि में शामिल नहीं था। वहीं सेना ने कहा था कि यहां से 85 किलोमीटर दूर हाफरूदा वन क्षेत्र के होन्गनीकोट में एक मुठभेड़ में एक ‘आतंकवादी’ मारा गया था।

मारे गए युवक की पहचान कल डेरियल टरथपुरा विलगाम के 21 वर्षीय निवासी मीर के रूप में हुई और उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों ने यह दावा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को जिस युवक की मौत हुई थी, वह आतंकवादी नहीं बल्कि एक छात्र था जो 21 अगस्त से लापता था और 22 अगस्त को विलगाम पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जहांगीर ने कहा कि मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News