मद्रास हाईकोर्ट ने कुणाल कामरा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, मिली जमानत

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क :  मद्रास हाई-कोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। दरअसल कुणाल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा कि कामरा ने अपनी याचिका में यह बताया था कि वे महाराष्ट्र की अदालत में नहीं जा सकते क्योंकि उनकी जान को खतरा है।

PunjabKesari

इस संबंझ में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को समन भी जारी किया था। यह पुलिस द्वारा भेजा गया दूसरा समन था। अब मद्रास हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए कुणाल को गिरफ्तारी से राहत दी है। यह मामला शिवसेना विधायक मुराजी पटेल की शिकायत पर दर्ज किया गया था। खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा के हालिया शो के दौरान एक पैरोडी गीत गाया गया था, जिसमें एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया गया था। इसके बाद शिवसेना समर्थकों ने गुस्से में आकर उस स्थान पर तोड़फोड़ की, जहां यह शो हो रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News