मंत्री का विवादित बयान, कहा- पत्नी ही बता सकती है कि कोई पुरूष नपुंसक है या नहीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 09:43 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह आज कथित रूप से यह कहकर विवादों में आ गए हैं कि केवल कोई पत्नी ही बता सकती है कि उसका पति नपुंसक है या नहीं। मध्य प्रदेश के रीवा क्षेत्र में पुरुषों में बढ़ती नपुंसकता को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने आज यहां विधानसभा परिसर में कहा, हम कैसे बता सकते हैं कि कोई पुरुष नपुंसक है या नहीं। यह तो केवल पत्नी ही बता सकती है।

 उनसे सवाल किया गया था कि सरकार कैसे पता लगाएगी कि कोई पुरुष नपुंसक है या नहीं। सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति में शुक्राणु कम हो गए हैं तो ये डॉक्टर बताएगा और अगर किसी व्यक्ति में नपुंसकता है तो ये सिर्फ उसकी पत्नी ही बता सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास नपुंसकता रोकने के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News