हेलीकॉप्टर सौदा: अग्रिम जमानत के लिए SC पहुंचे रतुल पुरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला कांड से संबंधित धन शोधन के मामले में अग्रिम जमानत के लिये मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की । मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ इस याचिका को सुनवाई के लिए भोजनावकाश के बाद सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गयी है। 

 

रतुल पुरी के वकील विजय अग्रवाल ने पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख जिक्र किया, जिसमें अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज करने से संबंधित छह अगस्त के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गयी है। निचली अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर नौ अगस्त को पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News