MP: दुकानदार का बेटा बना टॉपर, पढ़ें भावुक करने वाली कहानी!

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 03:55 PM (IST)

भाेपालः मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। नतीजाें में मेरिट सूची में टीकमगढ़ के रहने वाले संयम जैन का नाम भी शामिल है। एक छोटे से दुकानदार के बेटे संयम ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। उसके संघर्ष की कहानी भावुक करने वाली है। आर्थिक दिक्कतों के बावजूद संयम ने कभी हार नहीं मानी। संयम के पिता अनिल जैन 2 महीने पहले कपड़े की दुकान पर 5-6 हजार रुपए वेतन की नौकरी करते थे। हाल ही में वह विदिशा शहर में शिफ्ट हुए, जहां उन्होंने छोटी सी दुकान खोली है। संयम की मां सीमा जैन प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। 

जैन दंपति ने आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद बेटे को पढ़ाया और अब नतीजें आने पर दोनों की आंखों में खुशी के मारे आंसू छलक पड़ें। संयम कहते हैं, उन्हें टॉप टेन में आने का भरोसा था, लेकिन टॉप करने का भरोसा नहीं था। उन्होंने हर विषय को बराबरी से महत्व देकर तैयारी की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News