अस्पताल में चूहे ने कुतरी नवजात बच्चे की उंगली!

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के एक अस्पताल में चूहे द्वारा नवजात की उंगली कुतरने का मामला सामने आया है। मामला जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड का है, जहां कोलारस के कुम्हरौआ गांव की सुनीता ने 14 मई की रात एक बच्ची को जन्म दिया। उसे उसी दिन प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में बिस्तर नहीं होने के कारण सुनीता और उसकी नवजात बच्ची को रात जमीन पर सोकर गुजारनी पड़ी। सुनीता का कहना है कि 15 मई की रात को भी वह जमीन पर ही सो रही थी, जब उसने बेटी की उंगली से खून निकलते देखा। उसने वहां से चूहे को भागते भी देखा, जिससे साफ है कि चूहे ने ही उसकी नवजात बच्ची की उंगली कुतरी। 

वहीं, अस्पताल प्रशासन का इस बारे में कहना है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी। हालांकि जिला अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी (आरएमओ) डॉ. एस. एस गुर्जर ने माना कि बच्ची की उंगली पर घाव के निशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नवजात को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए इंजेक्शन लगा दिया गया है और वह स्वस्थ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News