खुलासा! भोपाल जेल में सुरक्षा की लापरवाही से भागे थे सिमी के आंतकी

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ आतंकियों एनकाउंटर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस एनकाउंटर को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा की लापरवाही के चलते आरोपी जेल से भागने में कामयाब हुए हैं।

जेल के 80 गार्ड बीआईपी सुरक्षा में थे
खुलासा हुआ है कि जिस दिन कैदी जेल से भागे थे उस दिन जेल की सुरक्षा की बजाए 80 गार्ड बीआईपी सुरक्षा में थे। करीब 80 सुरक्षाकर्मी अधिकारियों के यहां सुरक्षा मुहया करा रहे थे। वहीं, जेल ब्रेक के दिन सेंट्रल जेल में केवल 30 सुरक्षाकर्मी थे। जबकि सेंट्रल जेल में सिमी आतंकियों समेत 30 हजार कैदी हैं, फिर भी उस दिन केवल 30 सुरक्षाकर्मी ही थे। जिस कारण से सुरक्षा की लापरवाही सामने आई है।

पुलिस पर उठ रहे थे सवाल
बता दें जिस दिन से सिमी के सदस्य जेल से फरार हुए थे उसी वक्त से पुलिस और इस मठभेड़ पर लगातार सवाल उठ रहे थे। ऐसे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने 8 सदस्यों के कपड़ों को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News