थाना फूंकने की सलाह देने वाली कांग्रेस MLA के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर में आगजनी और हिंसा के साथ किसान आंदोलन हुआ। इस दौरान कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक और नेता वीनस गोयल पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा और कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। दोनों नेताओं के खिलाफ 13 जून को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि अभी तक पुलिस दोनों को ही पकड़ नहीं पाई है। लेकिन शकुंतला खटीक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।

खटीक व वीनस गोयल सहित अन्य लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, धमकाने और अपशब्द कहने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। शकुंतला खटीक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं।

पुलिस एफआईआर में कहा गया है कि विधायक खटीक ने अपने साथियों के साथ किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की थी। इनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें थाने में आग लगाने तक की बात कही गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News