गोवा में लग्जरी रियल एस्टेट का जलवा: बड़े डेवलपर्स के नए प्रोजेक्ट्स से बढ़ी निवेश की धूम!

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: होलिडे डेस्टिनेशन गोवा अब तेजी से रियल एस्टेट फर्मों के लिए हॉटस्पॉट में तब्दील हो रहा है। यह तटीय स्वर्ग अब लग्जरी रियल एस्टेट में निवेश करने के इच्छुक अमीर भारतीयों की पंसद बन चुका है। इसकी बड़ी वजह गोवा के बुनियादी ढांचे में सुधार माना जा रहा है। नए राजमार्गों, पुलों और मोपा में दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के माध्यम से बढ़ी हुई कनेक्टिविटी ने गोवा को और अधिक सुलभ बना दिया है, जिससे इसके रियल एस्टेट बाजार को और बढ़ावा मिला है।

रियल एस्टेट कंपनियां गोवा में
गोवा में देश भर के रियल एस्टेट डेवलपर्स इस लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन में प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए कमर कस रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च की जाने वाली परियोजनाओं में लग्जरी विला, अपार्टमेंट के साथ-साथ प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल हैं। न केवल डी.एल.एफ. लिमिटेड और प्रेस्टीज ग्रुप जैसे बड़े डेवलपर्स बल्कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की एल्डेको जैसी मध्यम आकार की फर्म भी तटीय राज्य में प्रोजेक्ट लॉन्च करना चाह रही हैं। प्रॉपर्टी एडवाइजरी सैविल्स इंडिया के अनुसार गोवा 5 से 8 फीसदी के बीच किराये में बढ़ोतरी के कारण सेकेंड होम खरीदारों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों से युवा पेशेवर इस राज्य की ओर जा रहे हैं।

कई परियोजनाएं लांच करने की तैयारी
बेंगलुरू स्थित प्रेस्टीज ग्रुप आने वाली तिमाहियों में 'प्रेस्टीज बायोस्फीयर' नाम से एक विला परियोजना शुरू करने की योजना बना रहा है। एल्डेको अपने अवकाश गृह खंड टेरा ग्रांडे के तहत इस वर्ष गोवा में अपनी पहली परियोजना शुरू करेगा। टेरा ग्रांडे बाय एल्डेको के मुख्य कार्यकारी अमर कपूर ने कहा कि गोवा के अवकाश गृह बाजार ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई है, जिसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों खरीदारों की मांग बढ़ रही है। हम इस बाजार में मौजूद संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं और विशेष लक्जरी विला परियोजनाओं की योजना बनाकर इसका लाभ उठाने की योजना बना रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर स्थित सूचीबद्ध रियल एस्टेट डेवलपर  डी.एल.एफ   गोवा में 62 अल्ट्रा लग्जरी विला लांच करने की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इनकी कीमत 40 से 50 करोड़ रुपए के बीच होगी। डी.एल.एफ. की यह लग्जरी विला परियोजना गोवा में रीस मैगो नामक पहाड़ी पर स्थित है। यह साइट डाबोलिम में गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 32 किमी दूर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News