लंच के दौरान किस्मत ने बदली जिंदगी, 11 करोड़ की लॉटरी जीती
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर सही समय पर आपकी किस्मत ने आपका साथ दिया तो आपकी स्थिती फौरन बदल जाती है और आप सीधा रोड़पति से करोड़पति बन सकते हैं। यही कारण है कि लोगों को जब कभी मौका मिलता है वो अपनी किस्मत को आजमाने के लिए लॉटरी का सहारा ले ही लेते हैं। ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों ब्रिटेन से सामने आया है। जहां एक बंदे ने अपनी किस्मत को चमकाने के लिए कुछ ऐसा किया। जिसकी उम्मीद कभी किसी ने नहीं की थी। जहां एक बंदा बर्गर खान के लिए निकला, लेकिन जब लौटा तो करोड़ों की लॉटरी का विजेता बनकर लौटा। इस लॉटरी की जीतने की उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। ये कहानी कॉर्नवॉल के लिस्कियार्ड के रहने वाले 36 साल के क्रैग हैगी की है। वो बताते हैं कि अपने लंच के बाद जब वो लौटा तो उसने नेशनल लॉटरी स्क्रैचकार्ड खरीद लिया। क्रैग बताता है कि ये कार्ड उसने एकदम मजे-मजे में खरीदा। जिसको लेकर उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी।
इतने रुपये की जीती लॉटरी
हालांकि इसका रिजल्ट जब निकला तो वह हैरान रह गया क्योंकि उसने नेशनल लॉटरी कैश वॉल्ट स्क्रैचकार्ड की 10 लाख पाउंड यानी 11 करोड़ 26 लाख रुपये जीत लिए. इस रिजल्ट को देखने के बाद उसे अपनी किस्मत पर बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जीतने के बाद वे टिकट खोने के डर इतने चिंतित हो गए कि उन्होंने उसे शरीर पर ही चिपका लिया.लेकिन पसीने की वजह से ज्यादा देर शरीर पर चिपका नहीं रह पाया।
अपने टिकट को बचाने के लिए उसने अंत में किचन में जाकर कैबिनेट में रखे सॉसपैन में रखा और विड्रॉल वाले दिन जाकर अपनी जीती हुई रकम रख ली. इस बात की खबर जब उसने अपनी पत्नी को दी तो उसे बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ उसे लगा कि क्रैग उसके साथ मजाक कर रहा है. फिलहाल इन पैसों को लेकर क्रैग का परिवार प्लानिंग कर रहा है कि इन्हें कैसे खर्च किया जाए. जहां इसको लेकर पत्नी का विचार है कि कुछ फ्यूचर इंवेस्टमेंट किया जाए तो वहीं क्रैग का मन है कि इसको लेकर थोड़े पैसों से एजॉय किया जाए।