रामलीला-दुर्गा पूजा उत्सवों के दौरान आधी रात तक बजा सकते हैं लाउडस्पीकर, केजरीवाल ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला और दुर्गा पूजा उत्सवों के दौरान मध्य रात्रि तक लाउडस्पीकर का उपयोग करने की विशेष छूट दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। दिल्ली में लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति आमतौर पर रात 10 बजे तक होती है।
PunjabKesari
लव कुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से केजरीवाल के मुलाकात करने के एक दिन बाद यह घोषणा की गई। सीएमओ के बयान के अनुसार, रामलीला आयोजकों को पुलिस से अवश्य ही अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर का उपयोग आवासीय इलाकों में ध्वनि के स्तर से जुड़े नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News