दिल्ली एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतार, पैर रखने को तक जगह नहीं; यात्रियों में नाराजगी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 10:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सैलानियों के लिए ये वीकेंड बहुत ही खास होने वाला है। 15 अगस्त और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के बीच इस बार लोगों को करीब 5 दिन की लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं। ऐसे में दिल्ली एयरोपर्ट पर सैलानियों की लंबी भीड़ उमड़ पड़ी है। पैसेंजर्स की इन लंबी लाइनों को संभालने में एयरपोर्ट मैनेजमेंट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर जाकर पैसेंजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें एयरपोर्ट पर काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जागृत चंद्रमा एक पोस्ट में कहा, आज शाम दिल्ली हवाई अड्डे का दृश्य। ध्यान दें, जब हमने हवाईअड्डे को सुरक्षा कतारों में 260+ मिनट के प्रतीक्षा समय (नीचे चित्र) की एक छवि भेजी, तो प्रतीक्षा समय का संकेत देने वाली स्क्रीन बंद कर दी गई।  

एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल ने यात्रियों द्वारा किए गए पोस्ट पर उत्तर देते हुए कहा कि 15 अगस्त के कारण अभी सुरक्षा जांच को लेकर सतर्कता का स्तर अधिक है, इसलिए अभी जांच की प्रक्रिया में थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News