दाऊद को बड़ा झटका, करीबी फाइनांस मैनेजर लंदन में गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 03:09 PM (IST)

लंदनः भारत  की सुरक्षा एजेंसियों ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का दायां हाथ कहे जाने वाले फाइनांस मैनेजर जबीर मोती को लंदन से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार को लंदन से इसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। मोती दाऊद का विदेशों में फैला कारोबार व उसका हिसाब-किताब संभालता था। इसकी गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब दाऊद से से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
 

ड्रग तस्करी, फिरौती और अन्य अपराधों में शामिल मोती को गिरफ्तार करने के लिए भारत ने अपील की थी। जानकारी के मुतबिक मोती दाऊद का बेहद खास है और वह पैसों से जुड़े सभी मामले देखता था।
PunjabKesari
जबीर के पास से बरामद हुए एक पासपोर्ट के मुताबिक वह पाकिस्तान का नागरिक है। मोती मिडिल ईस्ट, ब्रिटेन, यूरोप, अफ्रीका सहित कई अन्य देशों में भी दाऊद का काम संभालता था। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रहता है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News