लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी आठ लाख से आगे जबकि मोदी चार लाख से आगे

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली:17वें लोकसभा के चुनाव के ताजा रुझान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट पर 12लाख 91 हजार 693 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आठ लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से आठ लाख 83 हजार 830 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से पांच लाख 51 हजार 944 वोटों से आगे चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पांच लाख 83 हजार 14 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी से करीब चार लाख दस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से चार लाख 21 हजार 94 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी से करीब एक लाख तीस हजार वोटों से आगे हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के लखनऊ सीट से पांच लाख 70 हजार 149 वोट लेकर आगे चल रहे हैं जबकि समाजवादी की पूनम सिन्हा दो लाख 58 हजार 576 वोट लेकर उनसे पीछे हैं। 

मैं ऐसा बल्लेबाज जिसने शतक लगाया, जबकि टीम हार गई: थरूर : केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि वह खुद को ऐसे बल्लेबाज की तरह महसूस कर रहे हैं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई। थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं। मैं खुद को उस उम्मीदवार की तरह महसूस कर रहा हूं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई।'उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए खट्टा-मीठा अनुभव है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News