अभद्र पर्चा विवाद: गंभीर पर फूटा मनीष सिसोदिया का गुस्सा- बोले- तेरी हिम्मत कैसे हुई

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्लीः अभद्र पर्चा विवाद ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच की राजनीति को गरमा दिया है। ताजा घटनाक्रम में पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मानहानि नोटिस भेजने से नाराज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर गुस्सा निकाला है। 

PunjabKesari

सिसोदिया ने कहा कि @GautamGambhir चोरी और सीनाज़ोरी? इस घिनोनी हरकत के लिए तुम्हें माफ़ी मांगनी चाहिए थी। और defamation की धमकी दे रहे हो? उलटा चोर कोतवाल को डांटे? Defamation हम करेंगे- तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की, और बेशर्मी से उसका झूठा इल्ज़ाम CM पर लगाने की?' 
PunjabKesari

वहीें सिसोदिया ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि, 'एक तो हमें बदनाम किया जा रहा है और वो(भाजपा के लोग) कह रहे हैं कि वो हम पर ही मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे? हम आज ही उन्हें मानहानि का एक नोटिस भेजने वाले हैं।'

PunjabKesari

इससे पहले आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक'' टिप्पणियों वाला एक पर्चा वितरित किए जाने का भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के लालच में भाजपा ने निजता की सारी हदें पार कर दी हैं। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के साथ आतिशी ने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाए हैं।

PunjabKesari


हालांकि गंभीर ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि वह इसके खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज करायेंगे। संवाददाता सम्मेलन में आतिशी उक्त पर्चे को पढ़ते समय रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटर गंभीर के राजनीति में आने पर उन्होंने उनका स्वागत किया था लेकिन अब भाजपा बेहद निचले स्तर पर पहुंच गयी है। इस दौरान सिसोदिया ने कहा, ‘‘सत्ता पाने के लिए सभी हदें पार कर गौतम गंभीर देश की संसद में जाना चाहते हैं। यह घटिया राजनीति है जो एक महिला के खिलाफ पूरे लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है।''


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News