लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कुल 63.5 फीसदी मतदान, दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 12:06 AM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण में 63.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो अब तक के सभी चरणों में सबसे कम है। चुनाव आयोग ने यह आँकड़ा जारी किया है। आयोग के मतदाता एंड्रॉयड एप्लिकेशन के अनुसार, सोमवार को रात के 9 बजे तक मतदान 63.5 प्रतिशत रहा। इस चुनाव में अब तक मतदाताओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पहले चरण में 69.50 फीसदी मतदान हुआ था, जो अब तक के पांच चरण में सबसे अधिक है। दूसरे चरण में मतदान 69.44 प्रतिशत हुआ था, तीसरे चरण में 68.40 और चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत मतदान हुआ था।

क्षेत्र वोटिंग%
उत्तर प्रदेश 60%
राजस्थान 60.08%
मध्य प्रदेश 62.96%
बिहार 58%
झारखंड 58.07%
पश्चिम बंगाल 74.06%
जम्मू 17.07%

LIVE अपडेट्स

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक और ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है।
  • भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर का आरोप- गड़बड़ी फैलाकर चुनाव जीतना चाहती है TMC
  • अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
  • जयंत सिन्हा बोले- इस बार लहर नहीं सुनामी है, 400 सीटों पर जीतेगी एनडीए 
  • पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराया जाना चाहिए: विनय कटियार
  • जम्मू-कश्मीर: वोटिंग के दौरान पुलवामा के बूथ पर धमाका
  • पश्चिम बंगाल: हावड़ा के कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत
  • लखनऊ: गोमतीनगर बूथ पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट
  • जयपुर: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने डाला वोट
  • हजारीबाग: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अपनी पत्नी नीलिमा के साथ वोट डालने पहुंचे 
  • छपरा में तोड़ा गया EVM, पुलिस ने आरोपी रंजीत पासवान को किया गिरफ्तार
  • इस बार लहर नहीं सुनामी है, 400 सीटों पर जीतेगी एनडीए: जयंत सिन्हा

PunjabKesari
इनकी किस्तम ईवीएम में होगी लॉक
इस चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रमुख सोनिया गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी,भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में लॉक हो गया। पांचवें चरण में जिन अन्य प्रमुख नेताओं का भाग्य ईवीएम में बंद हुआ है, उनमें जयपुर ग्रामीण से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ (भाजपा)और पूर्व ओलंपियन कृष्णा पुनिया, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा(हजारीबाग), अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर), झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (खूंटी), पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी(सारण) और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी(बैरकपुर) शामिल हैं।
PunjabKesari
पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश में 14, राजस्थान में 12, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 7-7, बिहार में 5, झारखंड में 4 और जम्मू-कश्मीर में 2 सीटोंं पर मतदान हुआ। 5वें चरण की समाप्ति के साथ ही लोकसभा की 425 सीटों के लिए चुनाव पूरा हो जाएगा और शेष 2 चरणों में 118 सीटों के लिए मतदान बाकी रह गया है।
PunjabKesari
इन सीटों पर मतदान
उत्तर प्रदेश- धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
राजस्थान- श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
मध्य प्रदेश- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बेतूल
बिहार- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर
जम्मू- लद्दाख, अनंतनाग
झारखंड- कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग
पश्चिम बंगाल- बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News