बिहार की सभी 40 सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,  आप नेता का बयान

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्लीः आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से बड़ा बयान आया है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्व आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार सिन्हा ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी  लोकसभा चुनावों में बिहार में सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

मीडिया से बातचीत में राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और इसके लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।

सिन्हा ने कहा कि 2014 चुनाव में मोदी लहर थी लकिन अब मोदी लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था धज्जियां उड़ा दी है और राज्य भ्रष्टाचार से घिरा हुआ है।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा 'नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाने से पहले संघमुक्त भारत का नारा देते थे, लेकिन अब खुद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।'

राकेश कुमार सिन्हा ने ये तक कह डाला कि नीतीश कुमार को महागठबंधन तोड़ने के लिए जनता से माफी मांगने के लिए भी कहा है। 


  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News