लोकसभा चुनाव-2019: बीजेपी 24 मार्च से करेगी चुनावी सभाओं का आगाज

Sunday, Mar 24, 2019 - 01:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चुनावी सभाओं का आगाज होली के बाद 24 मार्च से होगा। बीजेपी आगामी 24 मार्च  को सभी 25 संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की अखिल भारतीय योजना के अनुसार 'विजय संकल्प' सभाओं का आयोजन करेगी। इन सभाओं को केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। 24 मार्च को 10 लोकसभा क्षेत्रों में एक साथ विजय संकल्प रैली होगी। वहीं 26 मार्च को 15 संसदीय़ क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा।

इसके तहत 24 मार्च को जयपुर लोकसभा क्षेत्र की सभा बगरू में होगी। इस सभा को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे संबोधित करेंगी। वहीं सीकर की चौमूं, नागौर की कुमाचन सिटी, अजमेर की दूदू, राजसमंद की नाथद्वारा, बारां-झालावाड़ की छबड़ा, बीकानेर की नोखा, उदयपुर की गोगुंदा, बाड़मेर-जैसलमेर की सिवाना और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सभा रायसिंहनगर में आयोजित की जाएंगी।

Pardeep

Advertising