बसपा सांसद दानिश अली हुए कोरोना संक्रमित, एक दिन पहले संसद की कार्यवाही में हुए थे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली:  देश भर में कोरोना के नए  वेरिएंट ओमिक्राॅन का कहर जारी है। वहीं इस बीच  उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कुंवर दानिश अली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि दानिश अली ने एक दिन पहले सोमवार को संसद की कार्यवाही में हिस्सा भी लिया था, ऐसे में बाकी सांसदों को लेकर भी चिंता पैदा हो गई है। 
 

दानिश अली ने ट्वीट कर कहा कि जो भी उनके संपर्क में हाल-फिलहाल में आए हों, वे अपना टेस्ट करा लें। दानिश अली ने ट्वीट किया कि टीके के पूरे डोज लेने के बावजूद आज मैं कोरोना संक्रमित हो पाया गया हूं। मैंने कल संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया था। मेरी गुजारिश है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हों वे अपना टेस्ट करा लें और खुद को पृथक कर लें। मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद करता हूं कि जल्द ठीक हो जाऊंगा। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News