लोकसभा में PM मोदी ने 3 मिनट तक जोड़े सोनिया गांधी के आगे हाथ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 05:31 PM (IST)

 नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा विपक्ष के अन्य नेताओं की सीट पर जाकर उनसे मुलाकात की।  लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से करीब आठ मिनट पहले सदन में पहुंचे मोदी ने अपनी सीट पर बैठने से पूर्व पहली पंक्ति में बैठे विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की। 
 

करीब 3 मिनट तक की सोनिया से मुलाकात
कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए 500 तथा 1000 रुपए के नोटों को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा के बाद भारी विरोध का सामना कर रहे मोदी विपक्ष के अन्य नेताओं से मिलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के समीप पहुंचे और करीब तीन मिनट हाथ जोड़कर उनसे बातचीत करते रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने भी विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की।  विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद मोदी सत्ता पक्ष की तरफ गए और अगली पंक्ति पर बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा अन्य नेताओं से मिले।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News