भारत में कोरोना का कहर:  इन राज्यों में पिछले 4 दिनों में संक्रमितों की तादाद हुई दोगुनी

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:28 PM (IST)

भारत में कोरोना का कहर:  लॉक डाउन के बावजूद देश में हर दिन कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में एक ही दिन में कोरोना वायरस (Covid-19) के 540 नए केस सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5734 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस से अब तक 166 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुछ ऐसे राज्य है जहां पर दो से चार दिनों में संक्रमितों की तादाद दोगुनी हो गई है। आईए एक नजर डालते हैं उन राज्यों पर....


दिल्ली में 2 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हुई डबल 


दिल्ली में 2 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 223 थी  जो कि 4 अप्रैल को बढ़कर 447 हो गया था। दो दिन में संक्रमितों की संख्या डबल होना काफी खतरनाक सकेंत हैं।
 

कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन दिन में हुए दोगुने


महाराष्ट्र में 4 अप्रैल को मरीजों 498 थी जो 7 अप्रैल को बढ़कर 1018 हो गई। वहीं, तेलंगाना में 3 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 161 थी जो 6 अप्रैल को 322 हो गई। उत्तर प्रदेश में भी 2 अप्रैल को 114 मरीज थे जो 5 अप्रैल को बढ़कर 231 हो गए। 


1 कोरोना संक्रमित मरीज 406 लोगों को कर सकता है बीमार


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अध्ययन के मुताबिक अगर लॉकडाउन या दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं किया गया तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने Covid-19 पर केंद्र सरकार की तरफ से दैनिक ब्रीफिंग में बताया कि सरकार स्वास्थ्य संबंधी सभी तैयारियां कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News