कोरोना ने बढाई भारत की टेंशन: जून में ही संक्रमित हो चुके हैं तीन लाख से अधिक लोग

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच लाख नौ हजार के करीब पहुंच चुकी है जिनमें तीन लाख 18 हजार से अधिक लोग जून में ही इसकी चपेट में आये हैं। कोविड-19 के संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल में जहां इसके 33,406 नये मामले आये थे, वहीं मई में 1,55,492 और जून में 3,18,418 नये मामले सामने आये। अप्रैल में कोविड-19 संक्रमित 1,109 लोगों की जान गई थी। मई में 4,247 और जून में 10,291 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 5,08,953 पर पहुंच गई है। इनमें आखिरी छह दिन में करीब 99 हजार मामले आये हैं। अब तक 15,685 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 01 अप्रैल के 2.32 प्रतिशत से बढ़कर आज सुबह तक 3.08 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल में हर दिन औसतन 1,114 लोग कोविड-19 की चपेट में आये और 37 लोगों की मौत हुई। 

PunjabKesari

मई में रोजाना 137 लोगों की मौत हुई और 5,116 लोग संक्रमित हुये। जून में मरने वालों का औसत बढ़कर 396 प्रतिदिन पर और नये संक्रमितों का औसत 12,247 प्रति दिन पर पहुंच गया है। देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 19 मई को एक लाख पर पहुंची थी। एक से दो लाख होने में 14 दिन का समय लगा और 03 जून को संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार निकल गई। दस दिन बाद यानी 13 जून को यह आंकड़ा तीन लाख पर पहुंच गया। अगले आठ दिन में 21 जून तक संक्रमितों की संख्या चार लाख से ऊपर हो गई। चार लाख से पांच लाख तक पहुंचने में मात्र छह दिन का समय लगा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News