मिसालः 13 महीने के बच्चे को मकान मालिक के पास छोड़कर मरीजों का इलाज कर रहा है ये डॉक्टर कपल

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 11:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1,684 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 37 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 718 हो गया है। कोरोना से जंग के बीच एक ऐसा डॉक्टर कपल है जोकि अपने 13 माह के मासूम को मकान मालिक के सहारे छोड़कर देश की सेवा में जुटा हुआ है। 

आचार्य भीझू अस्पताल में तैनात डॉक्टर राजीव रंजन और पत्नी डॉ. रश्मि आचार्य  ने बताया कि बच्चा 13 माह का ही है और संक्रमण की चपेट में जल्दी आ सकता है। दोनों ने निर्णय लिया कि वे अस्पताल से घर नहीं जाएंगे। घर में मौजूद बच्चे की देखरेख का सबसे बड़ी चिंता थी। ऐसे में उन्होंने अपने मकान मालिक से मदद मांगी। 

बच्चे की मकान मालिक ही देखरेख करते हैं। डॉक्टर दंपति ने पिछले कई दिनों से घर आना बंद कर दिया है और बच्चे की देखरेख मकान मालिक कर रहे हैं। वह वीडियो कॉल के सहारे अपने बच्चे को देख लेते हैं। दोनों आपातकालीन विभाग में ड्यूटी कर रहे हैं, जहां मरीजों के उपचार के साथ ही उनकी स्क्रीनिंग का काम चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News