लॉकडाउन में सड़कों पर पड़े मिले 500-2000 के नोट, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली; देश जहां कोरोनो को हराने लिए एकजूट होकर खड़ा है तो वहीं लॉकडाउन के बीच दिल्ली की सड़कों पर पड़े नोट में कुछ शरारती तत्व कोरोना वायरस होने की अफवाह उड़ाकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

दरअसल दिल्ली के द्वारका सेक्टर 4 में पुलिस को सड़कों पर 500 और दो हजार के नोट पड़े मिल रहे हैं। अभी तक किसी ने नोटों पर दावा नहीं किया है। इससे पहले पुलिस को 9 मार्च को बुद्ध विहार में 2 हजार के कई नोट सड़क पर पड़े दिखे, लेकिन इस बार एक शख्स ने दावा किया कि उससे गलती से नोट सड़क पर गिर गए थे। नोट मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।

वहीं नोट में कोरोना होने की अफवाहों पर विराम देने के लिए पुलिस भी हर भरसक प्रयास कर रही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से ऐसी अफवाहों से लोगों को बचने की अपील की गई हे। लोगों से अफवाह फैलने पर तत्काल मामले की सूचना पुलिस को देने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News