कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक ने नर्सिंग होम पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 01:33 PM (IST)

कठुआ : कर्ज न चुकाने पर शहर के आस्था नर्सिग होम पर जेके बैंक ने कार्रवाई की। जेके बैंक के लॉ आफिसर के नेतृत्व में स्थानीय बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक एवं मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नर्सिग होम के ऑपरेशन थियेटर एवं लैब को सीज कर दिया गया। अस्पताल के कुछ हिस्से को सीज करते समय बैंक अधिकारियों ने वहां तैनात स्टाफ के सदस्यों को भी बुलाया और उनके सामने सीज किया। हालांकि मौके पर अस्पताल के संचालक मौजूद नहीं थे, लेकिन बैंक अधिकारियों ने वहां तैनात स्टाफ की उपस्थिति में अपनी कार्रवाई की।

     बैंक के लॉ ऑफिसर संजय गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के नाम पर वर्ष 2011 में लोन लिया गया था, लेकिन उसकी वापसी प्रक्रिया सही नहीं थी। इसी बीच कई बार लोन लेने वाले को प्रॉपर तरीके से वापस करने को कहा गया, लेकिन उसने उस तरह का सहयोग नहीं किया जो बैंक को लोन लेने वाले को करना चाहिए थे। जिसके चलते मजबूरी में उन्हें ये कार्रवाई करनी पड़ी। हालांकि वो नहंी चाहते हैं कि अस्पताल पर कार्रवाई हो, क्योंकि जहां मरीज इलाज के लिए आते हैं, उन्होंने अस्पताल चलाने के लिए लोन दिया था। इस समय 1.37 करोड़ लोन बकाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News