बांडीपुरा में पुलिस दल पर हमला, पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 07:22 PM (IST)

श्रीनगर  : उतर कश्मीर में बांडीपुरा जिला के हाजिन कस्बे के हाकबारा गांव में शनिवार को पुलिस का एक दल स्थानीय निवासी के घर छापा मारने गई जिसके दौरान मकान मालिक के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर उक्त गांव में अब्दुल मजीद डार के घर छापा मारने गई जिसके दौरान अचानक किए गए इस हमले में पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद घायल हो गए। यही नहीं टीम को क्षेत्र से निकलने के लिए हवा में 10 से 12 राउंद फायर भी करना पड़े।


पुलिस ने डार के पास से एक संदिग्ध पैकेज बरामद किया। उसे पुलिस स्टेशन हाजिन में रख घर की तलाशी लेने के लिए थाना प्रभारी हैड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद टीम के साथ उसके गांव हाकबारा में तलाशी लेने के लिए पहुंचे। पुलिस टीम जब आरोपित अब्दुल मजीद डार पुत्र गुलाम अहमद डार के घर पहुंची और परिजनों से तलाशी की बात कही तो उन्होंने गुस्से में आकर पुलिस पर हमला कर दिया। इस पर वहां मौजूद पड़ोसियों ने भी पुलिस जवानों से मारपीट करना शुरू कर दी। लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए हवा में 10 से 12 राउंद फायर किए और उसी की आड़ में वहां से निकल गई। हालांकि मारपीट की इस घटना में इलाके के थाना प्रभारी हैड कांस्टेबल घायल हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News