मुंबई के अलावा इन शहरों में भी चलेगी AC लोकल ट्रेन

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2017 - 10:48 PM (IST)

नई दिल्लीः एेसी लोकल ट्रेन अब सिर्फ मुंबई ही नहीं देश के अन्य शहरों में चलेगी। देश की आर्थिक राजधानी के अलावा कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद के लोग भी अपने शहरों में एसी लोकर ट्रेन का लुफ्त उठा सकेंगे। रेल मंत्रालय ने इन शहरों की लोकल ट्रेनों में भी एयर कंडीशन्ड बोगियां लगाने की योजना बना रहा है।

रेल मंत्रालय के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस कैटेगरी में कई चीजें लाने की योजना बना रहे हैं। यहां तक कि 2019-2020 से सभी नई ईमएयू रेलगाड़ियों में ऑटोमैटिक दरवाजों के साथ एसी बोगियां होंगी। हमने चेन्नई, बंग्लुरू, कोलकाता और सिकंदराबाद जैसे शहरों के लिए योजना तैयार की है।’’ अधिकारी ने बताया, नई एसी ट्रेन और पुरानी ट्रेन एक साथ चलेंगी लेकिन दोनों के किराए अलग-अलग होंगे।

अधिकारी ने बताया कि जहां तक मुंबई की पहली एसी लोकल ट्रेन का सवाल है तो अगर तैयारियां पूरी हो गई तो पश्चिम रेलवे चर्चगेट और बोरीवली से 25 दिसंबर या एक जनवरी 2018 को इस ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। रेलवे ने चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच हर दिन आठ से दस एसी लोकल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News