अगले महीने Loan EMI होगी सस्ती: RBI अप्रैल में कर सकता है Repo Rate में कटौती

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी Loan की EMI में राहत का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी हो सकती है। अगले महीने, यानी अप्रैल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अपनी मॉनिटरी पॉलिसी समीक्षा बैठक में लोन की EMI को लेकर राहत देने का ऐलान कर सकता है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, RBI अपनी नीतिगत दर में 0.25% की कटौती कर सकता है, जिससे ईएमआई में कमी हो सकती है।

RBI की यह बैठक 7, 8 और 9 अप्रैल को होगी, और 9 अप्रैल को पॉलिसी रेट का ऐलान किया जाएगा। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई कदम उठा सकता है। इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री देवेंद्र कुमार पंत के मुताबिक, अगले वित्तीय वर्ष में भारत की मुद्रास्फीति दर घटने की संभावना है, जिससे मौद्रिक नीति में और ढील दी जा सकती है।

इसके अलावा, अगर अमेरिका की ओर से शुल्क में बढ़ोतरी का असर ज्यादा हुआ, तो आरबीआई अपनी नीतियों में और भी ढील दे सकता है। पिछले कुछ समय से महंगाई दर में बढ़ोतरी के चलते आरबीआई ने नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन अब स्थितियां बदल सकती हैं। यहां तक कि इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में Repo Rate में कुल 0.75% तक की कटौती हो सकती है, जिससे लोन लेने वालों के लिए राहत मिल सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News