लोजपा अध्यक्ष ने अपने बेटे के बयान का किया समर्थन, कहा- NDA की हार चिंता का विषय

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 02:36 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपचुनावों में एनडीए की करारी हार पर लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि यह चिंता का विषय है। पासवान ने एनडीए को नसीहत देते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने सभी वर्गो को साथ लेकर चलते हुए ही राज किया उसी तरह एनडीए को भी उसी नीति पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनडीए को सबका साथ सबका विकास नारे पर चलते हुए काम करना होगा। 

लोजपा अध्यक्ष का कहना है कि अररिया में सहानुभूति की विजय हुई है। उन्होंने कहा कि वहां होने वाली हार का पहले से ही पता था। उन्होंने कहा कि सहयोगी दल लगातार एनडीए का साथ छोड़ रहें हैं। इसके साथ ही उन्होंने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि लोजपा एनडीए के साथ है और हमेशा रहेगी। 

बता दें कि इससे पहले लोजपा अध्यक्ष के बेटे चिराग पासवान ने कहा था कि भाजपा को अपने सहयोगी दलों से बैठकर बात करनी चाहिए। पिता ने भी बेटे के बयान का समर्थन करते हुए बयान जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News