देश की तीनों सेनाओं और वैज्ञानिकों को उनके योगदान के लिए सैल्यूट, संबोधन में बोले PM मोदी
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने भारत के सामर्थ्य और संयम को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन और मां के नाम समर्पित किया और कहा कि यह ऑपरेशन न्याय की अखंड प्रतिज्ञा का प्रतीक है।
ऑपरेशन सिंदूर का महत्व
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने इस अवसर पर सशस्त्र बलों के साहस और वीरता की सराहना करते हुए कहा, "हमारी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया। ऑपरेशन सिंदूर न केवल एक सैन्य अभियान था, बल्कि यह देश के सामूहिक संकल्प और लचीलेपन का प्रतीक बन चुका है।"
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, "On 22 April, in Pahalgam, the barbarism that terrorists have shown have shaken the country and the world. Those innocent people who were celebrating the leaves were killed in front of their families, after… pic.twitter.com/e55EfVi460
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने पूरे देश और दुनिया को झकझोर दिया। आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों को मारा। यह आतंकवाद का वीभत्स चेहरा था और देश के सद्भाव को तोड़ने की एक घिनौनी कोशिश थी। इस हमले ने मुझे व्यक्तिगत रूप से भी बहुत पीड़ा दी है।
#WATCH | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says "Operation Sindoor is not just a name. It is a reflection of the feelings of millions of people in the country. Operation Sindoor is an unbroken pledge of justice. Late night of 6 May and morning of 7… pic.twitter.com/0GaTyoDmWM
— ANI (@ANI) May 12, 2025
सेना को दी पूरी स्वतंत्रता
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भारतीय सेना को पूरी स्वतंत्रता दी गई थी। हमने भारतीय सेना को पूरी ताकत दी है ताकि वह आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सके। मोदी ने कहा कि अब आतंकवादी और उनके संगठन जानते हैं कि भारत में हमारी बेटियों और बहनों के खिलाफ किसी भी प्रयास का क्या परिणाम होगा।
ऑपरेशन सिंदूर की प्रभावशीलता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 6 मई की रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के परिणामों को देखा। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर उनके भौतिक ढांचे को नष्ट किया, जिससे उनके मनोबल को भी झटका लगा। उन्होंने यह भी कहा कि बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी केंद्रों से ही कई वैश्विक आतंकवादी हमलों की साजिश रची जाती रही है। ऑपरेशन सिंदूर ने इन स्थानों को भी निशाना बनाया, जिससे आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत की दृढ़ता का संदेश गया।
आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता देखने को मिली। देश का हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग और हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए खड़ा हुआ है। यह दिखाता है कि हमारे देश के लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।
ऑपरेशन सिंदूर: एक कड़ा संदेश
ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य मिशन नहीं था, बल्कि यह भारत के सामूहिक संकल्प, शक्ति और न्याय के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक था। यह ऑपरेशन न्याय की हमारी अखंड प्रतिज्ञा का परिणाम था। हम आतंकवादियों को हर उस जगह तक पहुंचकर नष्ट करेंगे, जहां वे छिपे होंगे।
पीएम मोदी का सेनाओं को सलाम
प्रधानमंत्री ने अंत में अपनी सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को विशेष आभार व्यक्त किया और उन्हें सलाम किया। मैं हर भारतीय की ओर से भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। उन्होंने अपनी वीरता और साहस से न केवल ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया, बल्कि देश की सुरक्षा को भी मजबूत किया है।