लखीमपुर कांड Live: प्रियंका गांधी किसानों से मिलने लखीमपुर खीरी हुई रवाना, किसानों से करेंगी मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 05:01 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई। खबरों के मुताबिक दो एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारे जाने के बाद नाराज किसानों ने दो एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दी। खीरी के जिलाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तिकोनिया में मीडियाकर्मियों को बताया कि इस घटना में चार किसान और चार अन्य (एसयूवी सवार) मारे गए।

इस बीच प्रियंका गांधी लखनऊ से लखीमपुर खीरी लिए रवाना हो चुकी हैं। सोमवार को वह छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ लखीमपुर खीरी रवाना होंगीं और पीड़ित परिजनो से मुलाकात करेंगी। बता दें कि भूपेश बघेल को शनिवार को ही कांग्रेस ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है।

लखीमपुर कांडः पल-पल की अपडेट

  • प्रियंका गांधी किसानों से मिलने लखीमपुर खीरी लिए रवाना 
  • प्रियंका और पार्टी के नेता दीपिन्दर सिंह हुड्डा रविवार रात लखनऊ पहुंचे थे। 
  • प्रियंका गांधी ने कहा- ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है।
  • सतीश मिश्रा के घर के बाहर पुलिस ने डाला डेरा
  • आलाधिकारियों के साथ सीएम योगी कर रहे बैठक
  • लखनऊ आवास पर गृह विभाग के अधिकारी और डीजीपी भी मौजूद
  • सीएम योगी ने घटना का संज्ञान, मौके पर भेजे आलाअधिकारी
  • सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख
  • राकेश टिकैत समर्थकों के साथ लखीमपुर खीरी रवाना
  • लखीमपुर खीरी में इंटरनेट हुआ बंद
  • रात 3 बजे लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे बसपा महासचिव सतीश मिश्रा
  • आज टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा
  • सपा मुखिया अखिलेश यादव आज जाएंगे लखीमपुर खीरी 
  •  

इस बीच, मृतक किसानों की पहचान बहराइच जिले के नानपारा निवासी दलजीत सिंह व गुरविंदर सिंह तथा पलिया-खीरी के लवप्रीत सिंह और नछत्तर सिंह के रूप में हुई है। दो एसयूवी चालकों समेत चार अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। किसान मौर्य के बनबीरपुर दौरे का विरोध कर रहे थे जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा का पैतृक गांव है। प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से कुचले जाने की घटना से नाराज लोगों ने दो गाड़ियों को जबरन रोककर उनमें आग लगा दी। उन्होंने कथित तौर पर कुछ यात्रियों की भी पिटाई की है।

किसानों का आरोप है कि एक वाहन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा का बेटा सवार था, हालांकि मिश्रा ने आरोप को खारिज किया है। इस घटना को लेकर विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और घटना के लिए भाजपा और गृह राज्य मंत्री के पुत्र पर आरोप लगाया है।

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग की है कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना की जांच उत्तर प्रदेश प्रशासन से न कराकर उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए। इस बीच किसान आंदोलन से जुड़े योगेंद्र यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारियों को दो गाड़ियों से कुचले जाने के विरोध में सोमवार को देशभर में किसान जिलाधिकारी कार्यालयों के बाहर धरना देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News