वर्ष 2012 के बाद से रेल दुर्घटनाओं की सूची, जानें कब-कब हुए बड़े हादसे

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 06:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे में कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 800 यात्री घायल हैं, जो हालिया समय के सबसे दुखद रेल हादसों में से एक है।

पिछले 10 वर्षों में हुए प्रमुख रेल हादसे इस प्रकार हैं :-

वर्ष 2012 :
22 मई को हुए रेल हादसे में एक मालगाड़ी और हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के करीब टकरा गई थी। ट्रेन के चार डिब्बों के पटरी से उतरने और उनमें से एक में आग लगने के कारण लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 43 घायल हो गये थे।

वर्ष 2014 : 26 मई को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे उस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।

वर्ष 2016 : 20 नवंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 कानपुर में पुखरायां के करीब पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 150 यात्रियों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक घायल हो गए थे।

वर्ष 2017 : 23 अगस्त को दिल्ली की ओर आ रही कैफियत एक्सप्रेस के नौ डिब्बे उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 70 लोग घायल हो गए थे। इसी साल 18 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे।

वर्ष 2022: 13 जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के कम से कम 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में पटरी से उतर गए, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई थी और 36 अन्य घायल हो गए थे।

वर्ष 2023: दो जून को ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े रेल हादसे में कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 800 से अधिक यात्री घायल हो गये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News