जानिए कौन से 30 नए शहर बनेंगे स्मार्ट, सरकार ने जारी की सूची

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकास के लिए जिन 30 शहरों की नई सूची जारी की गई है उनमें केरल का तिरूवनंपुरम, छत्तीसगढ़ का नया रायपुर और गुजरात का राजकोट शहर शामिल है। इस नई घोषणा के साथ केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों की संख्या 90 हो गई है। नई सूची के ऐलान से जुड़े के कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए सूची में 40 शहरों के लिए स्थान खाली थे, लेकिन व्यवहारिकता और कार्य करने योग्य योजना सुनिश्चित करने के लिए 30 शहरों का चयन किया गया। स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत 57,393 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है।
 

30 नए शहरों की सूची
स्मार्ट सिटी योजना के तहत जारी तीसरे चरण की सूची में
-आंध्र प्रदेश का अमरावती
-बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर
-यूपी से इलाहाबाद, अलीगढ़ और झांसी
-तेलंगाना का करीमनगर
-केरल के त्रिवेंद्रम,
-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और नया रायपुर
-गुजरात के दाहोद, गांधीनगर और राजकोट
-पुडुचेरी का पुडुचेरी
-जम्मू कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर
-मध्य प्रदेश के सतना और सागर
-हरियाणा के करनाल
-कर्नाटक के बेंगलुरू
-हिमाचल प्रदेश के शिमला
-उत्तराखंड के देहरादून
-तमिलनाडु के तिरुनवेली
-तिरुचिरापल्ली, त्रिपुरा और तूतुकुडी
-महाराष्ट्र के पिंरी चिंचवड
-अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट
-मिजोरम के आइजोल
-सिक्किम के गंगटोक शहर को शामिल किया गया है।

 

 

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र हर शहर को पांच साल की अवधि में 500 करोड़ रुपए प्रदान करता है ताकि विभिन्न विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा सके।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News