बिहार और मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी शराब बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 07:11 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने घोषणा की है कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराब की दुकानें बंद होंगी। कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने भी प्रदेश में शराब बंदी की घोषणा की थी। बिहार में शराबबंदी के बाद देश के कई राज्यों से इस तरह की मांग उठती रही है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में प्रधानमंत्री मोदी से भाजपा शासित राज्यों से शराब बंदी की मांग की थी।

योगभूमि मुंगेर पंहुचे रमन सिंह ने एलान किया कि तीन हजार की आबादी वाले गांव में शराब पर छत्तीसगढ़ में रोक लगाई जाएगी। इससे पहले कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एलान किया था कि वे अपने प्रदेश में चरणबद्ध रूप से शराबबंदी लागू करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News