दिल्ली में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सरकार ने जारी की ड्राई डे की लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 09:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली सरकार ने जुलाई से सितंबर के बीच धार्मिक त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस समेत चार शुष्क दिवस घोषित किए हैं। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (16 सितंबर) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर शराब की दुकानों के अलावा, होटल, क्लब, रेस्तरां-बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी, हालांकि, एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News