शराब ठेकेदार ड्राइवर के नाम पर चला रहा था 110 करोड़ का कारोबार

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़, 19 नवम्बर।(अर्चना सेठी) हरियाणा के ग्रह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के समक्ष आज एक बड़ा मामला सामने आया जिसके तहत पानीपत में शराब ठेकेदार द्वारा ड्राइवर के नाम से 110 करोड़ रुपए का शराब का कारोबार किया जा रहा था और करिंदे को अवैध शराब के मामले में ही फंसा दिया गया। गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष शनिवार यह मामला आया तो उन्होंने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रर्वतन निदेशालय, डीजीपी हरियाणा, इंकम टैक्स और आबकारी-कराधान विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं ड्राइवर को अम्बाला में ही गृह मंत्री अनिल विज के निर्देशों पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई और पानीपत से आई पुलिस टीम उसे सुरक्षा के बीच देर शाम पानीपत लेकर लौटी।  

 

दरअसल, शनिवार हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज शनिवार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे थे। हालांकि शनिवार उन्होंने जनता दरबार नहीं लगाया था, मगर इसके बावजूद सैकड़ों लोग शनिवार रेस्ट हाउस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, शिकायतकर्ताओं की कतारें देख मंत्री विज ने लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया। इसी बीच पानीपत के गांव जोसी निवासी युवक ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि वह पानीपत में शराब ठेकेदार के पास 15 हजार रुपया महीने की तनख्वाह पर काम करता था और शराब ठेकेदार ने उसके नाम से ही 110 करोड़ का कारोबार किया हुआ था। उसे इस बात की जानकारी तब मिली जब उसका नाम अवैध शराब के मामले में सामने आया। उसका आरोप था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और बाद में जेल में बंद भी कर दिया। उसने अपनी बेगुनाही का सबूत दिया, मगर उसकी एक नहीं सुनी गई। उसका आरोप था कि पानीपत में बड़ा माफिया सक्रिय है जोकि अब उसके पीछे पड़ा है और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। 

 

गृह मंत्री अनिल विज ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रर्वतन निदेशालय अधिकारियों के अलावा डीजीपी हरियाणा और आबकारी-कराधान विभाग के एसीएस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है और उन्होंने मौके पर ही एसपी पानीपत को फोन कर मामला दर्ज करने के निर्देश देते हुए शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश भी दिए। अम्बाला में पानीपत से एक पुलिस टीम बुलाई गई जिसकी सुरक्षा में शिकायतकर्ता को पानीपत देर शाम वापस ले जाया गया। 

 

वहीं, पत्रकारों से इस संबंध में बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि आज जनता दरबार नहीं था, मगर रेस्ट हाउस में काफी लोग आए हुए थे और पानीपत से एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसे 15 हजार रुपए महीने तनख्वाह पर ड्राइवर रखा और उसके हस्ताक्षर करके 110 करोड़ रुपए का शराब का कारोबार पानीपत में चला रहे थे। इस मामले को लेकर डीजीपी, प्रर्वतन निदेशालय, आबकारी-कराधान विभाग व इंकम टैक्स कमिश्नर से बात की है। मामले में एसपी पानीपत को तुरंत एफआईआर दर्ज कर सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए है। शराब माफिया के खिलाफ यह काफी बड़ा खुलासा है और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता के साथ कोई अनहोनी न हो उसे अम्बाला से ही सुरक्षा प्रदान कर पानीपत ले जाया जाएगा। 

 

रोहतक से आए फौजी ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि जमीनी विवाद में हत्या मामले की गवाही चल रही है, मगर आरोपी पक्ष मारपीट व गाली-ग्लोच कर उनपर दबाव बना रहा है। इस मामले में फौजी की सुनवाई करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत एसपी रोहतक को फोन कर मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए और शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फौजियों के साथ ना इंसाफी नहीं होने दी जाएगी। 

 

इसी तरह, सोनीपत में धोखाधड़ी मामले की जांच के गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत एसपी को मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। वहीं, कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में भी गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी कुरुक्षेत्र को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। 

 

गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष करनाल निवासी व्यक्ति ने चोरी मामले में कार्रवाई की मांग की जिस पर एसपी करनाल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। फरीदाबाद से आए व्यक्ति ने 92 लाख जमीनी धोखाधड़ी मामले की शिकायत की, कैथल निवासी देवेंद्र ने उसको मतदान नहीं करने देने की शिकायत की, करनाल निवासी व्यक्ति ने हनी ट्रैप में उसे फंसाकर ब्लैक मेल करने, सोनीपत निवासी महिला ने प्लाट पर जबरन कब्जा करने, अम्बाला शहर निवासी व्यक्ति ने जमीनी धोखाधड़ी करने, रेवाड़ी निवासी व्यक्ति ने जमीनी धोखाधड़ी करने, कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने उसपी हमला करने, कैथल निवासी व्यक्ति ने आरोपियों पर उसके घर में घुसकर हमला करने, पलवल निवासी बुजुर्ग ने मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने, नूंह से व्यक्ति ने मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने एवं अन्य शिकायतें आई जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News