गुजरात की सड़कों पर जब शान से घूमने निकले 9 शेर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2016 - 12:55 PM (IST)

राजकोट: गुजरात के जूनागढ़ के रिहायशी इलाके में मंगलवार देर रात शेरों के एक समूह को खुले आम सड़क पर घूमते देखा गया। जूनागढ़ के रहने वाले मृणाल जोशी ने अचानक 9 शेरों को सड़क पर सैर  करते हुए देखा तो उनकी वीडियो और फोटो खीचीं। तीन शेरनियों और उनके बच्चों का समूह जूनागढ़ में लगभग 3.5 किलोमीटर अंदर वार्ड-1 में घुस आया। जोशी ने कहा कि पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ कि इतने सारे शेर उसके घर के सामने घूम रहे हैं।

जोशी ने बताया कि तब रात के करीब 2.30 बजे थे जब शेर सड़क पर आराम से घूम रहे थे। जूनागढ़ एक सघन आबादी वाला इलाका है जहां स्कूल, अस्पताल और लोगों के घर हैं। वहीं शेरों के इस तरह घूमने की बात सुन कर शहर के लोगों में डर बैठ गया है। वन्यजीव के एक विशेषज्ञ ने बताया कि गिरनार अभयारण्य में लगभग 45 शेर हैं। जूनागढ़ के रिहायशी इलाकों में अक्सर शेर प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि गिरनार में शेरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मानसून में उनका रिहाइशी इलाकों में आ जाना आम बात हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News