उप-राज्यपाल ने पुरमंडल-उत्तरवाहिनी और मानसर का दौरा किया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 08:13 PM (IST)

साम्बा : जम्मू-कश्मीर यू.टी. के उप-राज्यपाल मनोह सिन्हा ने मंगलवार को जिला साम्बा के धार्मिक पर्यटन क्षेत्र पुरमंडल उत्तरवाहिनी, मानसर और बाद में सुरिंसर से होते हुए वापिस जम्मू में चले गए। इस दौरान उप-राज्यपाल सबसे पहले देश भर में छोटा काशी के नाम से मशहूर तीर्थ स्थान पुरमंडल में पहुंचे और वहां पर स्थिति को देखा, वहां पर विकास के कामों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करके मंदिर में दर्शन किए।

 

वहीं मानसर में पहुंचने पर उप-राज्यपाल ने मानसर में विकास के लिए खर्च किए जाने वाले 200 करोड़ के प्रौजैक्ट व मानसर की पूरी रूपरेखा देखी। इसके बाद व झील के उपर बनी हुई जैटी में पहुंचे और मानसर की खुबसुरती को निहारा। इसके बाद उप-राज्यपाल जम्मू के लिए रवाना हो गए। इस दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारी भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News