LIC-HFL ने जूनियर असिस्टेंट के 200 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि कल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 11:41 AM (IST)
नेशनल डेस्क: LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC-HFL) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 200 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में की जाएंगी। यदि आप इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 है। अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं:-
Total Posts:- 200
Application Fee (सभी वर्गों के लिए):- 800 रुपए (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई के जरिए ऑनलाइन)
Last date of Application:- 14 अगस्त 2024
Expected date of Exam:- सितंबर 2024
Official Website:- https://www.lichousing.com
Age Limit
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 28 वर्ष (01 जुलाई 2024 को आधार मानकर)
Pay Scale
32,000 से 35,200 रुपए
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री।
कंप्यूटर ज्ञान:- कंप्यूटर ऑपरेशंस / लैंग्वेज में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ डिग्री अनिवार्य है।
नोट: जिनके पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव है, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
Selection Process
ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
Exam Format
-परीक्षा का कुल अंक: 200
-प्रश्नों की संख्या: 200 (बहुविकल्पीय)
-विषय: अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबिलिटी, और कंप्यूटर (हर विषय से 40 प्रश्न)
-समय: 120 मिनट (दो घंटे)
-सकारत्मक अंकन: सही उत्तर के लिए पूरा अंक
-नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती
-परीक्षा का माध्यम: केवल अंग्रेजी
Vacancy Details (State Wise):-
महाराष्ट्र: 53
कर्नाटक: 38
तेलंगाना: 31
उत्तर प्रदेश: 17
मध्य प्रदेश: 12
आंध्र प्रदेश: 12
तमिलनाडु: 10
छत्तीसगढ़: 06
असम: 05
पश्चिम बंगाल: 05
गुजरात: 05
हिमाचल प्रदेश: 03
सिक्किम: 01
पुडुचेरी: 01
जम्मू एवं कश्मीर: 01
ऐसे करें आवेदन:-
Step 1 - एलआईसी-एचएफएल की वेबसाइट पर लॉगिन करें।
Step 2 -होमपेज पर करियर्स सेक्शन में जाएं।
Step 3 -"RECRUITMENT OF JUNIOR ASSISTANTS" के लिंक पर क्लिक करें और विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड करें।
Step 4 -विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और पात्रता सुनिश्चित करें।
Step 5 -आवेदन करने के लिए "TO APPLY ONLINE" पर क्लिक करें।
Step 6 -नए पेज पर रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी जानकारी भरें।
Step 7 -रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें।
Step 8 -अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज़ अपलोड करें।
Step 9 -पेमेंट टैब पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Step 10 -भरे हुए आवेदन पत्र की जांच करें और "SUBMIT" बटन पर क्लिक करें।